मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अधिकारियों ने बताया कि रेली ओपेल्का साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट से हट गये हैं।
अमेरिका के इस 25 साल के खिलाड़ी के टूर्नामेंट से हटने का हालांकि कोई कारण नहीं बताया गया है। वह पिछले छह महीने से कूल्हे और टखने की चोट से परेशान रहे है। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला वाशिंगटन में अगस्त 2022 में में सिटी ओपन में निक किर्गियोस के खिलाफ खेला था।
इसे भी पढ़ें: Jay Shah ने जारी की 2023-24 वाले टूर्नामेंटों की सूची, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में
ओपेल्का के बाहर होने का लाभ झांग झिझेन को होगा। चीन का यह खिलाड़ी 16 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में तीसरी बार मुख्य एकल ड्रॉ में शामिल होगा।