नोएडा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
सरकारी केंद्रों पर कोविड-रोधी टीके के अभाव में निशुल्क टीकाकरण बंद होने के संबंध में पाठक ने कहा कि अगले दो दिनों में जिले में टीका उपलब्ध हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा हुई है।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: रिश्वत नहीं देने पर घर गिराने की धमकी देने के आरोप में पुलिस अधिकारी गिरफ्तार
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश स्तर पर अलग-अलग जिलों में आपूर्ति के लिए टीके की 10 लाख खुराक प्राप्त की जानी हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिला अस्पताल सेक्टर-39 स्थित इमारत में इसी महीने शुरू हो जाएगा।