Breaking News

NZ vs Pak के बीच दूसरा टेस्ट हुआ ड्रॉ, अंतिम दिन पांच विकेट लौटे पवेलियन

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन मुकाबला कोई भी टीम नहीं जीत सकी। ये मुकाबला ड्रॉ हो गया है। न्यूजीलैंड की टीम ने 449 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम को ऑलआउट नही कर सकी। कराची में हुए इस मुकाबले में रोशनी के कारण भी खेल काफी प्रभावित होने की बात कही गई है।

इससे पहले न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन शुक्रवार को पाकिस्तान के पांच विकेट 125 रन पवेलियन वापस भेजे। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए आतुर दिखी मगर ऐसा संभव नहीं हो सका। आफ स्पिनर माइकल ब्रासवेल ने बाबर आजम और शान मसूद को छह गेंद के भीतर पवेलियन भेजा। इसके बाद ईश सोढी ने इमामुल हक को बोल्ड किया। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को जीत की थोड़ी उम्मीद दिखी मगर पाकिस्तान की बल्लेबाजों ने अंतिम दम तक टीम को जीताने की कोशिश की। अंतिम दिन पाकिस्तान को 55 ओवरों में 194 रन बनाने ते। चार साल बाद टीम में वापसी करने वाले सरफराज अहमद 29 रन बनाकर और सऊद शकील 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले सत्र का खेल जुमे की नमाज के कारण ढाई घंटे तक चला।

सरफराज अहमद ने की शतकीय वापसी
सरफराज अहमद ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी को और शानदार बनाते हुए लगातार चौथा अर्धशतक जड़ा और धैर्य के साथ बल्लेबाजी कर रहे सऊद शकील के साथ मिलकर शुक्रवार को दूसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन न्यूजीलैंड की जीत की कोशिश को मुश्किल कर दिया। पाकिस्तान ने चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 179 रन बना लिये। उसे जीत के लिए 31 ओवर में 140 रन की जरूरत थी। चाय के विश्राम के समय सरफराज 65 और शकील 27 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने छठे विकेट के लिए अब तक 99 रन की अटूट साझेदारी की थी। 

चार साल बाद टीम में वापसी कर रहे सरफराज ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में भी 78 रन बनाये थे। इससे पहले न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन शुक्रवार को पाकिस्तान के पांच विकेट 80 रन पर निकाल दिये थे। ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने बाबर आजम और शान मसूद को छह गेंद के भीतर पवेलियन भेजा। इसके बाद ईश सोढ़ी ने इमामुल हक को बोल्ड किया। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी को पांच विकेट पर 277 रन पर घोषित कर पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रन का लक्ष्य दिया।

Loading

Back
Messenger