Breaking News

टीएमसी के विधायक ने अपनी पार्टी को ‘कंपनी’ और ममता बनर्जी को ‘ब्रांड’ बताया

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक विधायक ने शनिवार को अपनी पार्टी को एक कंपनी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ब्रांड कहकर विवाद खड़ा कर दिया।
टीएमसी विधायक के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने “सच बोला” जबकि टीएमसी ने अपने विधायक की टिप्पणी का बचाव किया और कहा कि उन्होंने अनुचित शब्दों का चयन किया, लेकिन उनकी नीयत गलत नहीं थी।
हावड़ा उत्तर से विधायक गौतम चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “दीदी (बनर्जी का लोकप्रिय नाम) वह ब्रांड है जिसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता।”

चौधरी ने कहा, “टीएमसी एक कंपनी है जिसकी ब्रांड हमारी नेता, हमारी दीदी, ममता बनर्जी है।”
वह ‘दीदिर सुरक्षा कवच’ संपर्क कार्यक्रम को लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मौजूद टीएमसी नेताओं में शामिल थे, और बता रहे थे कि बनर्जी ने किस तरह कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया।
चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, “हर कोई जानता है कि ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ही टीएमसी में सबकुछ हैं। किसी और की आवाज तक नहीं निकलती। चौधरी ने अनजाने में एक बार फिर सच्चाई बयां की है। ”

हालांकि टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, “चौधरी ममता बनर्जी की लोकप्रियता के बारे में बात करना चाहते थे, लेकिन उनके शब्दों का चुनाव उचित नहीं था। उन्हें आगाह करते हुए भविष्य में बोलते समय अधिक सावधान रहने के लिए कहा गया है।”
नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पहले कई मौकों पर टीएमसी को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी को क्रमशः इसका निदेशक और प्रबंध निदेशक कह चुके हैं।

Loading

Back
Messenger