Breaking News

Road Accident: Uganda-Kenya border पर बस हादसे में 20 लोगों की मौत

कंपाला। युगांडा और केन्या की सीमा पर एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी जबकि 49 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
युगांडा के एल्गन क्षेत्रीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बस मबाले शहर से आ रही थी और नैरोबी जा रही थी कि इसी दौरान यह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को हुयी इस घटना में हताहत हुये लोगों में अधिकतर युगांडा के नागिरक थे।

इसे भी पढ़ें: US में पहली बार भारतीय मूल की सिख महिला न्याधीश ने शपथ ली

 

Loading

Back
Messenger