Breaking News

युवाओं के दल ने 300 किलोमीटर साइकल चलाकर हॉकी विश्व कप के लिए पटनायक का आभार जताया

हॉकी विश्व कप के खुमार में डूबे ओडिशा में बड़ी संख्या में युवाओं ने राउरकेला से भुवनेश्वर के बीच 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सुंदरगढ़ जिले में इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आभार जताया।
राउरकेला पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के दो स्थलों में से एक है। यहां नवनिर्मित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में 20 मैच खेले जाएंगे।

यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक सुंदरगढ़ जिले के युवाओं का स्वागत करते हुए पटनायक ने हॉकी को लोकप्रिय बनाने और बढ़ावा देने के उनके प्रयासों की सराहना की और राउरकेला में इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन की सफलता के लिए सभी का सहयोग मांगा।
साइकिल रैली में शामिल युवा इस बात से खुश हैं कि आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिले के लोग पहली बार अपनी धरती पर किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।
राउरकेला में दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम तैयार हो चुका है, जहां 13 जनवरी को भारत और स्पेन के बीच उद्घाटन मैच खेला जायेगा।

Loading

Back
Messenger