Breaking News

शतक जड़कर Virat Kohli ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने के साथ तोड़े कई रिकॉर्ड

विराट कोहली ने गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दमदार बैटिंग की बदौलत भारतीय पारी को मजबूती देते हुए इतिहास भी रच दिया। विराट ने यहां एक दिवसीय करियर का 45वां शतक जड़ा। 80 गेंदों में बनाया ये शतक श्रीलंका के खिलाफ विराट का नौवां शतक है। इस शतक को मारते ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।
 
दरअसल सचिन तेंदुलकर के नाम भारत में 20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। अब विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन तेंदुलकर ने 164 मैच खेलते हुए 20 शतक जड़े थे जबकि कोहली ने 102 मैचों में ही ये आंकड़ा छू लिया है।
 
कोहली ने बनाए सबसे अधिक रन
इसी के साथ विराट कोहली ने सबसे कम पारियां खेलते हुए 12500 रन भी पूरे कर लिए है। उन्होंने ये आंकड़ा 257 पारियों में हासिल किया है। जबकि सचिन तेंदुलकर ने ये आंकड़ा 310 और रिकी पॉन्टिंग ने ये आंकड़ा 328 पारियों में पूरा किया था। विराट ने अपनी पारियों में 45 शतक औ 65 अर्धशतक लगाए है।
 
विराट का लगातार दूसरा शतक
विराट कोहली ने बीते साल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले में शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने नए साल में पहली ही पारी में खेलते हुए साल का आगाज भी शतक के साथ किया है। ये विराट कोहली का कुल 73वां शतक है, जिसमें टी20, वनडे और टेस्ट मुकाबले शामिल है।
 
बता दें कि विराट कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अपने करियर में कुल 100 शतक जड़ने का कारनामा किया है। वनडे की बात करें तो विराट कोहली वनडे मुकाबलों में 45 शतक जड़ चुके हैं जबकि सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक जड़े थे। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि विराट कोहली इस साल सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते है।
 
किया ये कारनामा भी
इसी के साथ विराट कोहली दो देशों के खिलाफ नौ-नौ शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए है। विराट कोहली एक दिवसीय मुकाबलों में श्रीलंका और वेस्ट इंडीज जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ नौ-नौ शतक जड़ चुके है। बता दें कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ नौ एकदिवसीय शतक जडे़ थे। 

Loading

Back
Messenger