वेल्स। अमेरिका में पश्चिमी अलास्का के एक दूर-दराज के गांव में एक ध्रुवीय भालू (पोलर बीयर) ने हमला कर दो लोगों को मार डाला। अलास्का प्रांत के सुरक्षाबलों ने यह जानकारी दी।
अलास्का के सुरक्षाबलों ने कहा कि उन्हें भालू के हमले की जानकारी मंगलवार को अपराह्न करीब ढाई बजे मिली। भालू ने यह हमला वेल्स के सेवार्ड प्रायद्वीप में किया।
इसे भी पढ़ें: 2 बोतल दूध, 1 बोतल तेल खरीदने की इजाजत, आर्थिक संकट का सामना कर रहे इस देश में मस्जिदों को लेकर क्यों उठ रहे सवाल?
सुरक्षा बलों के मुताबिक, प्रारंभिक खबरों से संकेत मिलता है कि एक ध्रुवीय भालू रिहायशी इलाके में घुस गयाऔर कई लोगों पर हमला किया। भालू के हमले में एक युवती और एक किशोर की मौत हो गयी।
इसके बाद एक स्थानीय व्यक्ति ने भालू को गोली मार दी।