मेलबर्न। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक कोलंबिया की कामिला ओसोरियो को 6 . 2, 6 . 3 से हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गई।
बारिश के कारण छत बंद करके खेले गए मैच में पोलैंड की स्वियातेक जब 5 . 1 से आगे थी तो उनकी सर्विस टूटी लेकिन दो गेम बाद उन्होंने जीत दर्ज की।
इसे भी पढ़ें: सेन ने प्रणय को हराया, Satwik-Chirag भी जीते
फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन चैम्पियन स्वियातेक का सामना अब कनाडा की आंद्रिस्कू बियांका या स्पेन की क्रिस्टीना बुक्सा से हागा।
बारिश के कारण बाहर कोर्ट पर कोई मुकाबला नहीं हो सका।