Breaking News

Somalia की राजधानी में चरमपंथियों ने सरकारी इमारत पर हमला किया, पांच की मौत

मोगादिशु सोमालिया की सरकार ने बताया कि राजधानी मोगादिशु में रविवार को अलकायदा से संबद्ध चरमपंथियों ने एक सरकारी इमारत पर हमला कर दिया जिसमें पांच आम लोगों की मौत हो गई।
आमीन एंबुलेंस सेवा के संस्थापक अब्दुलकादिर अदान ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि उनकी टीम ने घटनास्थल से 16 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
मोगादिशु स्थित बानादिर क्षेत्रीय प्रशासन की इमारत पर हमले की जिम्मेदारी अल शबाब नामक चरमपंथी समूह ने ली है।

इसे भी पढ़ें: Louisiana में नाइटक्लब में गोलीबारी में 12 लोग घायल, कोई गिरफ्तारी नहीं

मुख्यालय में मौजूद कर्मी ने बताया कि बंदूकधारियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी किए जाने से पहले आत्मघाती हमला किया गया था। मुस्तफा अब्दुल्ले नामक कर्मी ने बताया कि अधिकतर कर्मचारियों को सुरक्षाबलों ने निकाल लिया है।
मोगादिशु में अल शबाब अकसर हमले करता है।

Loading

Back
Messenger