Breaking News

Australian Open: बोपन्ना और सानिया मिश्रित युगल सेमीफाइनल में

मेलबर्न। रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं जिन्हें येलेना ओस्टापेंको और डेविड वेगा हर्नांडिज पर वॉकओवर मिला।
भारतीय जोड़ी ने अभी तक मिश्रित युगल वर्ग में एक भी सेट नहीं गंवाया है।
अब उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त डिसायर के और नील स्कूपस्की और टेलर टाउनसेंड तथा जैमी मर्रे के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी पुरूष युगल में पहले दौर से बाहर हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: Australia Open के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद

वहीं सानिया और कजाखस्तान की अन्ना दानिलिना की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में हार गई।
रामकुमार रामनाथन और मैक्सिको के मिगुल एंजेल रेयेस वारेला, युकी भांबरी और साकेत माइनेनी भी पहले दौर में हार गए थे।
जीवन नेदुंचेझियान और एन श्रीराम बालाजी दूसरे दौर में हार गए।

Loading

Back
Messenger