Breaking News

Australian Open 2023 के फाइनल मुकाबले में पहुंचे Novak Djokovic, जीत सकते हैं 22वां ग्रैंड स्लैम

सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच शुक्रवार को टॉमी पॉल को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के फाइनल मुकाबले में पहुंच गए है। 35 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने मेलबोर्न पार्क में 27 मैचों की जीत की लय बनाए रखते हुए टॉमी पॉल के खिलाफ 7-5,6-1, 6-2 से जीत दर्ज की। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अब 29 जनवरी, रविवार को रॉड लेवर एरिना में स्टेफानोस सितसिपास से भिड़ेंगे।
 
गौरतलब है कि नोवाक जोकोविच ने लगातार तीन साल 2019, 2020 और 2021 में खिताब जीता, लेकिन 2022 के संस्करण में भाग नहीं ले सके क्योंकि उन्हें कोविड-19 के लिए वैक्सीनेशन नहीं करवाया था। कोविड वैक्सीनेशन के बिना उन्हें वीजा नहीं दिया गया था, जिस पर काफी चर्चा भी हुई थी। हालाँकि, नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली सर्बियाई खिताब को फिर से हासिल करने की चाहत से कोर्ट में 29 जनवरी को उतरेंगे। जानकारी के मुताबिक अगर नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में जीत हासिल करते हैं तो वो एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 पर लौट आएंगे। बता दें कि नोवाक जोकोविच ने नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है। नोवाक जोकोविच ने अब तक कुल मिलाकर 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। बता दें कि अब तक सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम खिताब राफेल नडाल ने जीते है, जिनके पास 22 खिताब हैं।
 
2022 में चारों ग्रैंड स्लैम में जोकोविच का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियन ओपन: NA
फ्रेंच ओपन: क्वार्टरफाइनल
विंबलडन: विजेता
यूएस ओपन: NA
 
इस सप्ताह तक टॉमी पॉल प्रमुख टूर्नामेंटों में पिछले 13 प्रदर्शनों में कभी भी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ सके थे। इससे पहले उन्होंने क्वार्टरफाइनल में बेन शेल्टन को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। पहले सेमीफाइनल मैच में, सितसिपास ने करेन खाचानोव को 7-6 (2), 6-4, 6-7 (6), और 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। नंबर 3 वरीयता प्राप्त सितसिपास कई ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाने वाले 9वें सक्रिय पुरुष खिलाड़ी बन गए।
 
हाल ही में हेटर्स पर भड़के थे नोवाक जोकोविच
सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले जोकोविच बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे थे। इससे जूझने के बाद 23 जनवरी को हुए मुकाबले में दर्द मुक्त नजर आए। इस चोट को लेकर नोवाक जोकोविच पर जमकर निशाना साधा गया है। मुकाबले के बाद नोवाक जोकोविच ने खुद पर हमला करने वालो पर काफी खरी खोटी सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि मैं उन लोगों पर संदेह करना छोड़ देता हूं। उन्हें मेरी चोट पर संदेह है तो उन्हें करने दो।
 
उन्होंने कहा कि सिर्फ मेरी इंजरी होने पर ही सवाल उठाया जाता है। जबकि कई अन्य खिलाड़ियों के साथ चोट लगने पर उन्हें घायल बताया जाता है। मेरी चोट को आसानी से नकली करार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता मुझे किसी को कुछ साबित करने की आवश्यकता है। बता दें कि वर्ष 2022 में जोकोविच को पेट की समस्या हुई थी। इस वर्ष व हैमस्ट्रिंग की समस्या से परेशान है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ओपन के मुकाबले में जोकोविच ने डी मिनाउर को मात दे दी। 

Loading

Back
Messenger