सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में पुरुष सिंगल्स में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने रॉड लेवर एरीना में हुए मुकाबले में स्टेफानोस सिटसिपास को 6-3 7-6(4) 7-6(5) से मात दी है।
इसी के साथ नोवाक जोकोविच ने अपने करियर की 10वीं आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियनशिप में जीत हासिल की है। उन्होंने करियर का 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया। अब उन्होंने पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में राफेल नडाल की बराबरी कर ली है। आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान जोकोविच ने कुछ महत्वपूर्ण मौकों पर काफी अच्छा खेल दिखाया।
टूर्नामेंट के दौरान चोट से जूझे
टूर्नामेंट के दौरान 23 जनवरी को हुए मुकाबले में दर्द मुक्त नजर आए। इस चोट को लेकर नोवाक जोकोविच पर जमकर निशाना साधा गया है। मुकाबले के बाद नोवाक जोकोविच ने खुद पर हमला करने वालो पर काफी खरी खोटी सुनाई है। डी मिनाउर पर अपने चौथे दौर की जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए, 21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने उनकी चोट को संदिग्ध बताने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों पर संदेह करना छोड़ देता हूं। उन्हें मेरी चोट पर संदेह है तो उन्हें करने दो।
उन्होंने कहा कि सिर्फ मेरी इंजरी होने पर ही सवाल उठाया जाता है। जबकि कई अन्य खिलाड़ियों के साथ चोट लगने पर उन्हें घायल बताया जाता है। मेरी चोट को आसानी से नकली करार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता मुझे किसी को कुछ साबित करने की आवश्यकता है।
शीर्ष रैंकिंग करेंगे हासिल
नोवाक को मिली इस शानदार जीत के साथ ही वो एटीपी रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच जायेंगे। अब हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में उनकी जीत की लय 28 मैच की हो गयी है। एक साल पहले वह आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल पाये थे क्योंकि उन्हें कोविड-19 का टीकाकरण नहीं करवाने के कारण देश से निर्वासित कर दिया गया था। लेकिन तब से सरकार की पांबदियां कम हो गयी हैं और इस 35 साल के खिलाड़ी को टीकाकरण नहीं करवाने के बावजूद इस बार वीजा मिल गया।
जोकोविच के नाम था रिकॉर्ड
जोकोविच के नाम पहले ही नौ आस्ट्रेलियाई ओपन ट्राफियां जीतने का रिकॉर्ड था जिसमें उन्होंने एक और खिताब जोड़ दिया। उनकी 22 मेजर चैम्पियनशिप में सात विम्बलडन, तीन अमेरिकी ओपन और दो फ्रेंच ओपन की ट्राफियां शामिल हैं। सिटसिपास इस तरह मेजर फाइनल्स में 0-2 से पिछड़ गये। वह 2021 फ्रेंच ओपन में भी जोकोविच से हार गये थे।