Breaking News

China के उत्तरपश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में भूकंप के जोरदार झटके

बीजिंग। उत्तरपश्चिमी चीन के एक दूरस्थ इलाके में सोमवार को सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।
चीन की आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, भूकंप के बाद जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। भूकंप सुबह सात बजकर 49 मिनट पर आया।
सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी ने फुटेज जारी किए जिसमें एक हवाई अड्डे से लोगों को निकालते हुए देखा गया।

इसे भी पढ़ें: Nigeria में दो सड़क हादसों में 20 लोगों की मौत

‘चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर’ ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बतायी जबकि अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएस जियोलॉजिकल सर्वे) ने भूकंप की तीव्रता 5.7 बतायी।
संसाधन संपन्न शिनजियांग, चीन के भूकंप के लिहाज से सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है।
हाल में चीन में सबसे खतरनाक भूकंप 2008 में सिचुआन प्रांत में आया था जिसमें करीब 90,000 लोगों की मौत हो गयी थी। सिचुआन प्रांत शिनजियांग के दक्षिण में स्थित है।

Loading

Back
Messenger