तूरिन। पहले हाफ में ब्रेमर के गोल की मदद से युवेंटस ने लाजियो को 1 . 0 से हराकर सीरि ए फुटबॉल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना इंटर मिलान से होगा।
इससे पहले मैच में युवेंटस को मोंजा ने 2 . 0 से हराया था। वहीं उसने अटलांटा से ड्रॉ खेला था और नपोली से 1. 5 से हार गया था।
इसे भी पढ़ें: देश के शीर्ष धावक नयी दिल्ली मैराथन से Asian Games का टिकट पक्का करना चाहेंगे
अब उसने दस ही अंक है लेकिन वह रेलिगेशन जोन (निचले दर्जे में खिसकना) से ऊपर है।
दूसरे सेमीफाइनल में फियोरेंटिना का सामना क्रेमोनीस से होगा। दोनों सेमीफाइनल अप्रैल में खेले जायेंगे।