Breaking News

अल आहली को हराकर मैड्रिड Club World Cup के फाइनल में

रबात। रीयाल मैड्रिड ने मिस्र के क्लब अल आहली को 4-1 से हराकर क्लब विश्व कप फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी नजरे रिकॉर्ड में इजाफा करने वाले आठवें विश्व खिताब पर टिकी होंगी।
रीयाल मैड्रिड की ओर से विनिसियस जूनियर, फेडेरिको वालवेर्डे, रोड्रिगो और सर्जियो अरिबास ने गोल दागे।

इसे भी पढ़ें: English Premier League: मैनचेस्टर यूनाईटेड ने पिछड़ने के बाद लीड्स को बराबरी पर रोका

अल आहली की ओर से एकमात्र गोल अली मालोल ने पेनल्टी पर मैच के 65वें मिनट में किया।
फाइनल में रीयाल मैड्रिड की भिड़ंत सऊदी अरब की टीम अल हिलाल से होगी।
अल हिलाल ने मंगलवार को ब्राजील के क्लब फ्लेमेंगो को 3-2 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित की थी।

Loading

Back
Messenger