अपने पदार्पण टेस्ट मैच अब तक लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली सहित पांच विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर टॉड मरफी ने कहा कि भारत के खिलाफ इस उपलब्धि को वह आजीवन याद रखेंगे और इस पर गर्व करेंगे।
मरफी ने अब तक 36 ओवर की गेंदबाजी में 82 रन देकर पांच विकेट चटकाये हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ पिछले दो दिन काफी खास रहे हैं और पदार्पण पर पांच विकेट लेने के साथ शीर्ष पर पहुंचना मेरी उम्मीद से कहीं अधिक है। यह कुछ ऐसा है जिसे देख कर मैं आजीवन गौरवान्वित महसूर करूंगा।’’
मरफी ने भारतीय बल्लेबाजों के स्पिनरों के खिलाफ अपने हाथों का इस्तेमाल करने की क्षमता की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘मैंने दुनिया भर के बहुत से बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं की है। मुझे हालांकि लगता है कि भारतीय बल्लेबाज अपने हाथों का वास्तव में अच्छी तरह से उपयोग करते हैं। वे अपने हाथों को अपने पैड के सामने से बाहर निकालते हैं और उनके पास रन बनाने के बहुत सारे विकल्प भी हैं।’’
इस ऑफ स्पिन गेंदबाज ने कहा, ‘‘ ऐसे में यह हमेशा एक कठिन चुनौती थी। उनके खिलाफ खेलना कठिन है।’’
मरफी पहले मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे लेकिन बाद में उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी शुरू की और इसका उन्हें फायदा भी मिला।
उन्होंने कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मध्यम गति की मेरी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी, इसलिए एक ऐसा समय आया जब मैं नेट में ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ अभ्यास कर रहा था। इस पर मुझे वास्तव में कुछ अच्छी प्रतिक्रिया मिली। तो वहां से यह सब शुरू हुआ। मैं इस पर और मेहनत करने लगा। यह अब तक का सबसे अच्छा काम है। इसलिए मैं आभारी हूं।