Breaking News

दुश्मनों के डर से सीमावर्ती इलाकों का विकास नहीं करवाया Congress सरकारों ने : Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश के सैनिकों के शौर्य को कम करके आंकने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस सरकारों ने इस डर से सीमावर्ती इलाकों में विकास नहीं करवाया कि कहीं उनकी बनाई नई सड़कों का इस्तेमाल दुश्मन न कर ले लेकिन कांग्रेस को यह पता नहीं था कि सीमा पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना हमारी सेनाओं को बखूबी आता है।
प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘कांग्रेस की सरकारें सीमा से जुड़े गांवों और शहरों का इसलिये विकास नहीं करती थी क्योंकि वो डरती थीं… और यह संसद में उन्होंने बोला है।

मोदी ने कहा,‘‘ वो डरती थीं कि हम सीमा पर रास्ते बना देंगे.. सड़कें बना देंगे तो दुश्मन उसी पर चलकर के चला आयेगा तो क्या होगा?.. हमारी बनाई सड़कों पर दुश्मन आ जायेगा तो क्या होगा?..मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस क्यों हमेशा हमारे सैनिकों का शौर्य उनकी बहादुरी को कम करके आंकती रही?’’
मोदी ने आगे कहा,‘‘सीमा पर दुश्मनों को रोक देना, उन्हें मुंह तोड़ जवाब देना हमारी सेना को बखूबी आता है। इसलिये अब भाजपा सरकार सीमावर्ती जिलों में सीमा के पास बने गांवों में भी विकास के कामों में तेजी ला रही है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ बीते नौ वर्षो में हमने राजस्थान सहित देश के पूरे बॉर्डर पर रोड और रेल का सशक्त नेटवर्क तैयार कर दिया है। केन्द्र सरकार राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में भी लगभग 1400 किमी सड़कों पर काम कर रही है। इसके अलावा अभी करीब करीबएक हजार किमी की सड़क राजस्थान में और बनाने का प्रस्ताव है यानी भाजपा राजस्थान को नई संभावनाओं का प्रदेश बना रही है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे राज्य में विकास को गति देगा।

मोदी ने एक अन्य कार्यक्रम में इसे राष्ट्र को समर्पित किया। मोदी ने कहा कि पिछले नौ साल में केंद्र सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में सड़क और रेल का जाल बिछाया है।
मोदी ने धनावड़ (दौसा) में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के एक खंड को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक्सप्रेस वे राजस्थान में भी विकास को गति देगा।
उन्होंने कहा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है। यह देश के सबसे बड़े व सबसे आधुनिक एक्सप्रेसवे में से एक है। यह विकसित होते भारत की एक और भव्य तस्वीर है।

मोदी ने कहा,‘‘बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार भी निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है। राजस्थान में भी हाईवे के लिए बीते वर्षों में 50 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक दिए गए हैं। इस वर्ष के बजट में तो हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। ये 2014 की तुलना में 5 गुना अधिक है। इस निवेश का बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को होने वाला है। यहां के गांव, गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को होने वाला है।’’

उन्होंने साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसे पास कोई विजन नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान को अब ‘‘ऐसी अस्थिर सरकार व अनिश्चितता से मुक्ति चाहिए तभी राजस्थान में कानून का राज स्थापित हो पायेगा और यह तेज विकास के रास्ते पर चल पायेगा।’’
पांच साल पहले केंद्र व राजस्थान, दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की संभावना की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा,‘‘बीते पांच साल में अगर राजस्थान में डबल इंजन की पावर लगी होती तो यहां का विकास कितना तेज हो जाता।’’

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभा में काफी भीड़ उमड़ी और मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व गजेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जसकौर मीणा तथा रंजीता कोहली, प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ मौजूद थे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को अपने बजट भाषण की शुरुआत में कुछ अंश पिछले साल के बजट से पढ़े जाने पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘‘मैं मानता हूं कि गलती किसी से भी हो सकती है … लेकिन इससे यह भी पता चलता है कि कांग्रेस के पास ना ही विजन है और ना ही उसकी बातों में कोई वजन रह गया है।’’
मोदी ने कहा,‘‘ कांग्रेस के लिये बजट और घोषणाएं होती ही कागजों में लिखने के लिये हैं। योजनाओं और कार्यक्रमों को जमीन पर लागू करने का कांग्रेस का कोई इरादा नहीं होता।’’

उन्होंने कहा,‘‘सवाल यह नहीं है कि कौन सा वाला पढ़ा.. सवाल यह है कि पहले वाला जब पढ़ा था.. साल भर उसको डिब्बे में बंद रखा था.. इसके कारण यह हुआ है.. अब राजस्थान को अस्थिर सरकार से मुक्ति चाहिए.. अनिश्चितता से मुक्ति चाहिए.. अब राजस्थान को स्थिर और विकास वाली सरकार चाहिए तभी राजस्थान में कानून का राज स्थापित हो पायेगा.. तभी राजस्थान तेज विकास के रास्ते पर चल पायेगा।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘दशकों तक राजस्थान को कुछ लोगों ने बीमारू राज्य कहकर के चिढ़ाया है। लेकिन भाजपा राजस्थान को विकसित भारत का सबसे मजबूत आधार बना रही है।’’

मोदी ने अपनी सरकार द्वारा समाज के वंचित तबके के लिए किए गए कार्यों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा,‘‘पिछले नौ वर्षों में हमने उन क्षेत्रों, उन वर्गों पर भी विशेष ध्यान दिया है जो विकास से वंचित थे।हमने वंचितों को वरीयता दी है। गरीब हो, दलित हो, पिछडे हो आदिवासी हो, छोटे किसान हो हर वर्ग का ध्यान रखा है।’’
उन्होंने कहा,‘‘ गरीब परिवारों को पहली बार शिक्षा व सरकारी नौकरियों में हमने आरक्षण दिया है। ओबीसी वर्ग को संवैधानिक सुरक्षा मिले, इसके लिए ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा हमारी सरकार ने दिया है।’’

मोदी ने कहा,‘‘हमने डाक्टरी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई स्थानीय में करवाने पर जोर दिया है। आल इंडिया मेडिकल कोटे में ओबीसी के लिए आरक्षण नहीं था, हमने ये भी सुनिश्चित किया है।’’
उन्होंने कहा,‘‘आज वन रैंक, वन पेंशन का लाभ राजस्थान के सैनिक परिवारों को मिल रहा है। हमने अंडमान निकोबार में द्वीपों के नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किए हैं।’’

मोदी ने कहा,‘‘आज देश ‘विरासत भी, विकास भी’ इस मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत भी राजस्थान में काम किया गया है। भाजपा सरकार ने यहां मेहंदीपुर बालाजी और धौलपुर में मचकुंड धाम का विकास भी किया है क्योंकि अपने आस्था स्थलों का विकास भी भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में है।’’
तीव्र विकास की महत्ता को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा,‘‘राजस्थान की ये धरती शूरवीरों की धरती है। यहां बच्चे-बच्चे का सपना रहा है कि भारत दुनिया में किसी से भी कम न हो। आपके इसी सपने को पूरा करने के लिए अब भारत ने विकसित बनने का संकल्प लिया है और विकसित भारत बनाने के लिए भारत का तेज विकास बहुत जरूरी है।’’

मोदी ने कहा,‘‘आज राजस्थान के, देश के विकास का उत्सव है। आज देश में बन रहे सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण हुआ है। इस एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण से दौसा के अलावा अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी और कोटा जिले को लाभ होगा।इस आधुनिक कनेक्टिविटी का लाभ सरिस्का टाइगर रिजर्व, केवलादेव और रणथम्भौर नेशनल पार्क, जयपुर, अजमेर, जैसे अनेक पर्यटक स्थलों को भी होगा। देश और विदेश के पर्यटकों के लिए राजस्थान पहले ही आकर्षक रहा है, अब इसका आकर्षण और बढ़ जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि अब तक हमारे देश में बाजरे जैसे अन्न को मोटा अनाज कहकर एक प्रकार से निम्न भाव से देखा जाता था। लेकिन अब इस मोटा अनाज को हमने एक नई पहचान दी है। अब हमने इसका नया नामकरण किया है। अब ये अन्न श्री अन्न के नाम से जाना जाएगा और दुनिया में पहुंचेगा।

Loading

Back
Messenger