Breaking News

Pakistan के प्रधानमंत्री एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए Turkey की दो दिवसीय यात्रा पर

विनाशकारी भूकंप से प्रभावित तुर्किये और वहां की जनता के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बृहस्पतिवार को अंकारा के लिए रवाना हुए।
विदेश कार्यालय द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री शरीफ तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन से मिलकर व्यक्तिगत तौर पर पाकिस्तान व पाकिस्तानियों की ओर से भूकंप में मारे गए तुर्किये के लोगों और संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर शोक प्रकट करेंगे।
बयान के मुताबिक, ‘‘वह पाकिस्तान के तुर्क भाइयों और बहनों के प्रति इस मुश्किल समय में एकजुटता दोहराएंगे और राहत कार्यों में हर संभव मदद जारी रखी जाएगी।’’

बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री दक्षिण तुर्किये के भूकंप प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे और इलाके में भूकंप प्रभावित की मदद के लिए तैनात पाकिस्तानी राहत एवं बचाव टीम के सदस्यों के साथ संवाद करेंगे।
विदेश कार्यालय ने बताया कि पाकिस्तान तुर्किये और सीरिया के लिए सड़क व हवाई मार्ग से राहत सामग्री भेज रहा है।
गौरतलब है कि तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बृहस्पतिवार को बताया कि छह फरवरी को आए भूकंप के बाद से अब तक 36,187 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सीरिया के मृतकों की संख्या को मिलाने के बाद अब तक इस भूकंप में 39,875 लोगों की जान जा चुकी है।

Loading

Back
Messenger