Breaking News

ED ने ‘Life Mission’ मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट को पूछताछ के लिए तलब किया

केरल सरकार की महत्वाकांक्षी आवास परियोजना ‘लाइफ मिशन’ में विदेशी अशंदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) को पूछताछ के लिए तलब किया।
ईडी के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने सीए से पूछताछ शुरू कर दी है, जो मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम. शिवशंकर से जुड़े रहे हैं।

यहां की एक विशेष अदालत ने केरल के त्रिशूर जिले के वडक्कनचेरी में ‘लाइफ मिशन’ परियोजना में एफसीआरए के कथित उल्लंघन के सिलसिले में शिवशंकर को बुधवार को पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था।
सीए ने सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश को परियोजना से मिले कमीशन को रखने के लिए बैंक लॉकर खुलवाने में कथित तौर पर मदद की थी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वडक्कनचेरी से तत्कालीन विधायक एवं कांग्रेस नेता अनिल अक्कारा की शिकायत पर 2020 में कोच्चि की एक अदालत में भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी और विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए), 2010 की धारा 35 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें कोच्चि स्थित ‘यूनिटेक बिल्डर’ के प्रबंध निदेशक संतोष एप्पन को पहले आरोपी और ‘साने वेंचर्स’ को दूसरे आरोपी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।

दोनों कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी संगठन ‘रेड क्रीसेंट’ के साथ किए समझौते के आधार पर निर्माण किया था। ‘रेड क्रीसेंट’ ने ‘लाइफ मिशन’ परियोजना के लिए 20 करोड़ रुपये प्रदान करने की सहमति जताई थी।
अक्कारा और कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि ‘रेड क्रीसेंट’ द्वारा ठेकेदार के चयन में भ्रष्टाचार हुआ।

Loading

Back
Messenger