Breaking News

Earthquake in Taiwan: रिक्टर स्केल पर 4.6 रही तीव्रता, प्रशांत महासागर में था केंद्र

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के कारण बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। ताइवान के सेंट्रल वेदर ब्यूरो के मुताबिक शुक्रवार सुबह पूर्वी ताइवान में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9:22 बजे 18.7 किलोमीटर (11 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र प्रशांत महासागर पर ताइवान के पूर्वी तट पर हुलिएन काउंटी में स्थित था। 

इसे भी पढ़ें: खास दोस्त को सहारा देने तुर्की निकले शहबाज शरीफ, कर्ज मांग-मांग कर गुजारा कर रहा पाकिस्तान आखिर क्या देगा मदद?

किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी।आंकड़ों के अनुसार, ताइवान के अन्य हिस्सों की तुलना में हुलिएन काउंटी में भूकंप के झटके अधिक आते हैं। फरवरी 2018 में, 6.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 16 लोगों की मौत हो गई और 285 अन्य घायल हो गए ।

Loading

Back
Messenger