Breaking News

पृथ्वी शॉ के साथ दुर्व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पुलिस हिरासत में भेजी गयी

मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ कथित रूप से बुरा बर्ताव करने एवं उनकी कार पर हमला करने को लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल को शुक्रवार को 20 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
बुधवार सुबह उपनगरीय क्षेत्र शांताक्रुज के एक शानदार होटल के बाहर जब शॉ ने गिल और उसके पुरूष मित्र के साथ शेल्फी लेने से इनकार कर दिया तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी और फिर कथित हमले की घटना हुई।

इसे भी पढ़ें: बढ़ती वैश्विक प्रतिस्पर्धा के कारण चीनी अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार जटिल : शी जिनपिंग

बृहस्पतिवार शाम को गिल को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा उसके मित्र शोभित ठाकुर एवं छह अन्य के विरूद्ध कथित रूप से दंगा करने एवं जबरन वसूली करने को लेकर छह मामले दर्ज किये गये थे।
शिकायत के अनुसार ठाकुर और गिल होटल में शेल्फी लेने के लिए शॉ के पास पहुंचे थे। शुरू में शॉ मान गये थे लेकिन जब गिल एवं ठाकुर और शेल्फी लेने का दबाव डालने लगे तब शॉ ने इनकार कर दिया। फिर गिल एवं ठाकुर कथित रूप से शॉ के साथ बहस एवं दुर्व्यवहार करने लगे।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि दोनों (गिल एवं ठाकुर) उस वक्त नशे में थे।

Loading

Back
Messenger