महिला टी20 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ने लगा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक मुकाबला भी नहीं हारी है, जबकि भारतीय टीम को इंग्लैंड से 11 रनों से मात खानी पड़ी थी।
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें फाइनल का टिकट पाने के लिए सेमीफाइनल मुकाबले में जी जान लगा देगी। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। आंकड़ों के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 30 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 22 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं भारत को सिर्फ छह मुकाबलों में जीत मिली है। इसके बाद एक मुकाबला टाई और एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं मिला था।
आईसीसी महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारतीय टीम काफी पीछे है और कमजोर दिखती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है। आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम चौथे स्थान पर काबिज है। आंकड़ों के मुताबिक भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम हावी नजर आती है।
यहां देख सकेंगे मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 जनवरी को मुकाबला होना है। ये मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में होगा जहां शाम 6.30 बजे टीमें भिड़ेंगी। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा। इसकी स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉट स्टार एप पर भी होगी।