बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक दल भाकपा माले ने सोमवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की निंदा की।
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर गंभीर आपत्ति जताते हुए भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने इस कृत्य को अलोकतांत्रिक और बदले की भावना वाला बताया।
पार्टी की केंद्रीय समिति द्वारा जारी एक बयान में, भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘लोकतंत्र पर एक और अहंकारी हमले में, मोदी सरकार ने एक बार फिर सीबीआई और ईडी की संस्थाओं का इस्तेमाल प्रतिशोध की अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री, मनीष सिसोदिया को केंद्र सरकार की एजेंसी सीबीआई ने 26 फरवरी को उनके कथित असहयोग के बहाने घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।’’
भट्टाचार्य ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया अडाणी घोटाले के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की चुप्पी और इस कॉरपोरेट धोखाधड़ी की जांच से इनकार करने पर सवाल उठा रही है तो सरकार विपक्ष को आतंकित करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाकपा माले दिल्ली के निर्वाचित उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है।
भट्टाचार्य ने कहा, हम दिल्ली के नागरिकों और भारतीय लोगों से बड़े पैमाने पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके संघवाद और लोकतंत्र को कमजोर करने के भाजपा के इस निर्लज्ज प्रयास के विरोध में खड़े होने की अपील करते हैं।
इस बीच, बिहार में भाकपा माले के विधायक दल ने सोमवार को राज्य विधानसभा के साथ सदन के बाहर, अडाणी सहित कॉरपोरेट निकायों के साथ भाजपा की कथित सांठगांठ के मुद्दे को उठाने का फैसला किया।
बिहार विधानसभा में भाकपा माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा, ‘‘अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों के बीच भाजपा की चुप्पी से मिलीभगत की बू आ रही है। भाजपा राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करती रही है। अडाणी समूह के खिलाफ वर्षों से लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच के लिए क्या कार्रवाई की गई है? हम विधानसभा के अंदर और बाहर भाजपा नेताओं को बेनकाब करेंगे।’’
बिहार विधानसभा में भाकपा माले के 12 विधायक हैं।