संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी के प्रमुख राफेल मरियानो ग्रॉसी ने शनिवार को ईरान में अधिकारियों के साथ बैठक की।
यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब कुछ दिन पहले यह खुलासा हुआ था कि ईरानने यूरेनियम के कणों को हथियार के स्तर तक संवर्धित किया है, जिससे लंबे समय से विवादित उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर खतरे की नयी घंटी बज गई।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख ग्रॉसी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान ईरान के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख के साथ उनकी चर्चा पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि प्रतिनिधिमंडल का काम अभी भी जारी है। ग्रॉसी ने कहा, ‘‘यह काम, ईमानदारी और सहयोग का माहौल है।’’
इस सप्ताह की शुरुआत में, वियना स्थित अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने बताया कि ईरान के भूमिगत फोर्डो परमाणु स्थल में यूरेनियम के कण 83.7 प्रतिशत तक संवर्धित पाये गए, जो हथियारों में इस्तेमाल के स्तर से कुछ ही कम हैं।