अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 9 मार्च से शुरू हो रहा है। अब तक इस श्रृंखला में तीन मुकाबले खेले गए हैं। भारत शुरुआती दो मुकाबले जीतकर श्रृंखला में 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में भारत को शर्मनाक तरीके से हराया था। इन सबके बीच खबर यह है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और नरेंद्र मोदी चौथे टेस्ट मैच को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगे। दोनों नेता पहले दिन का खेल देखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री 8 से 11 मार्च तक भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी भी देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: Mohammad Shami को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब मैदान पर दिखने वाले हैं तेज गेंदबाज
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस फिलहाल भारत लौटते नजर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि चौथे मुकाबले में भी अनुभवी कप्तान स्टीव स्मिथ ही कप्तानी करते दिखाई देंगे। दरअसल, पैट कमिंस की मां की तबीयत खराब है। इसी कारण वाह दिल्ली टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे। अभी भी उनकी मां की तबीयत खराब है। ऐसे में चौथे टेस्ट से पहले उनका भारत में लौटना मुश्किल है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बताया कि कमिंस अब भी सिडनी में ही हैं। आखिरी टेस्ट के बाद तीन वनडे मैच खेले जाने हैं और कमिंस के खेलने को लेकर फैसला बाद में होगा। स्मिथ की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट नौ विकेट से जीता था। भारत श्रृंखला में 2 . 1 से आगे है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई करने के लिये उसे आखिरी टेस्ट जीतना ही होगा।
इसे भी पढ़ें: India’s G20 Presidency: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम बोले- भारत को लोकतांत्रिक महाशक्ति के रूप में प्रदर्शित करने में मिलेगी मदद
आस्ट्रेलिया जून में लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई कर चुका है। स्मिथ ने इंदौर टेस्ट के बाद कहा कि उन्होंने कप्तानी का पूरा मजा लिया लेकिन यह कमिंस की टीम है। उन्होंने कहा ,‘‘मेरा समय निकल गया। अब यह पैट की टीम है। उसे कठिन हालात में घर जाना पड़ा। हमारी संवेदनायें उसके साथ हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे भारत में कप्तानी करना पसंद है। हर गेंद रोमांचक होती है और काफी मजा आता है।’’ वेबसाइट ने यह भी बताया कि 17 मार्च से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला के लिये चोटिल झाय रिचर्डसन की जगह नाथन एलिस टीम में होंगे।