भारत और और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे पस्त होते हुए दिख रहे है। खेल के दूसरे दिन की शुरुआत के बाद भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे है।
बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार विकेट खोकर 255 रन बनाए थे। दूसरे दिन की शुरुआत होते ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिर आक्रामक बल्लेबाजी दिखा रहे है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन बड़ी साझेदारी की ओर आगे बड़ रहे है। लेफ्ट हैंड ओपनर उस्मान ख्वाजा ने मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ दिया है। इसके बाद दमदार खेल को जारी रखते हुए उन्होंने 150 रन भी पूरे कर लिए है। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 346 गेंदे खेली है, जिसमें उन्होंने 20 चौके लगाए है। कैमरून ग्रीन ने भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद शतक की ओर बढ़ गए है। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगा दिए है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 337 रन चार विकेट के नुकसान पर हो गया है। वहीं भारतीय टीम के गेंदबाज इस दमदार पार्टनरशिप को तोडने के लिए लागतार कोशिश में जुटे हैं मगर उन्हें अब तक सफलता नहीं मिली है।
गेंदबाजों को विकेट की तलाश
कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा दोनों के ही बीच दमदार साझेदारी देखी जा रही है। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज अब तक अपना खाता नहीं खोल सके हैं, जिससे भारतीय टीम के लिए मुश्किल हो रही है। दूसरे दिन के लिए भारतीय गेंदबाजों को अपनी गेंदबाजी का दम दिखाते हुए कंगारुओं की पहली पारी को जल्द से जल्द समेटना होगा।