भारत की टीम आज क्रिकेट के सभी फॉर्म में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कई युवा खिलाड़ियों को मौके भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कई अनुभवी खिलाड़ी भी टीम इंडिया के लिए लगातार ट्रंप कार्ड साबित हो रहे है। हालांकि, एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे टीम इंडिया में जगह नहीं दी जा रही है। यही कारण है कि इस खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म होने के कगार पर पहुंच चुका है। टेस्ट से यह खिलाड़ी पहले ही गायब था। अब टी20 और वनडे से भी इस खिलाड़ी का पत्ता कट गया है। यही कारण है कि माना जा रहा है कि अब इस खिलाड़ी का करियर ढलान पर है और कभी भी यह यह सन्यास की घोषणा भी कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: कैप्टन कूल MS Dhoni का जबरा फैन है ये व्यक्ति, शादी के कार्ड पर ही छपवा डाली कैप्टन कूल की फोटो
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भुवनेश्वर कुमार को बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। टी20 और वनडे में भी उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। यही कारण है कि अब उनके पास सन्यास का ही विकल्प बचा हुआ है। भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 21 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहीं, नवंबर में उन्होंने अपना आखिरी T20 मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। फिलहाल टीम इंडिया में नए गेंदबाजों को मौका दिया जा रहा है जिसमें मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शिवम मावी, शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: Legends League Cricket में धोनी को खिलाने के लिए उत्सुक हैं ये शख्स, विराट-रोहित के लिए कही बड़ी बात
भुवनेश्वर कुमार ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले भी जीतवाए हैं। हालांकि, बीच में वह चोटिल हुए थे जिसके बाद उनका फॉर्म ऊपर नीचे होता रहा। कभी इस खिलाड़ी को स्विंग का सुल्तान कहा जाता था। भुवनेश्वर कुमार ने एक 21 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 63 विकेट हासिल किए हैं। एकदिवसीय मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने 121 मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें उन्होंने 141 विकेट हासिल किए हैं। वही T20 के 87 मुकाबलों में उनके नाम 90 विकेट है। आईपीएल में भेज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।