Breaking News

WPL 2023: Mumbai Indians और Delhi Capitals ने पक्का किया प्लेऑफ का टिकट, सिर्फ एक स्थान शेष, जानें क्या है समीकरण

महिला प्रीमियर लीग अब अपने अन्तिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है। लीग में हिस्सा ले रहे पांच टीमें अपने अधिकतर मुकाबले खेल चुकी है। मुंबई इंडियंस  और दिल्ली कैपिटल प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। लीग में तीन टीमों को अभी दो मुकाबले खेलने है जबकि दो टीमों जन एक एक मुकाबला ही खेलना है। 

मुंबई और दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद सिर्फ एक ही जाग शेष है, जिसके लिए तीन टीमें दावेदार है। यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स अब भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जूझती दिख रही है। दूसरे और तीसरे स्थान में पहुंचने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है।

ये है नियम
महिला प्रीमियर लीग में लगातार शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान पर रहने वाले टीम को सीधे फाइनल में जाने का मौका मिलेगा। पॉइंट्स टेबल में सबसे अधिक अंकों के साथ वाली टीम पहली फाइनलिस्ट बनेगी। 

वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी।

ऐसा है टीमों का हाल

मुंबई इंडियंस
वर्तमान में महिला प्रीमियर लीग में सर्वाधिक अंकों के साथ मुंबई इंडियंस की टीम शीर्ष पर है। मुंबई छह में से पांच मुकाबले खेल चुकी है और 10 अंकों के साथ सबसे ऊपर बनी हुई है। टीम अब तक सिर्फ एक बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला हारी है। मुंबई को अभी दो मुकाबले खेलने है अगर इनमें मुंबई जीतती है तो उसके कुल 14 अंक हो जाएंगे। 

दिल्ली कैपिटल्स
मुंबई दिल्ली कैपिटल्स की टीम से सिर्फ दो अंक ही आगे है। दिल्ली की टीम छह मुकाबलों के बाद आठ अंक हासिल कर चुकी है। दिल्ली की टीम को अभी दो मुकाबले खेलने है। अगर इन दोनों मुकाबलों में दिल्ली जीत जाती है तो उसके पास चार अंक और होंगे और वो 12 अंकों पर होगी। बता दें कि 20 मार्च को दिल्ली और मुंबई के बीच भी मुकाबला होना है जिसमें दिल्ली मुंबई को हराकर बराबर अंक करना चाहेगी।

यूपी वॉरियर्स
यूपी वॉरियर्स को अभी दो मुकाबले खेलने है। एलिसा हीली की कप्तानी में टीम छह मुकाबले खेलकर तीन मैचों में जीत हासिल कर सकी है। अगर अगले दो मुकाबलों में एक मुकाबले भी जीतने में टीम सफल होती है तो वो प्लेऑफ में पहुंच सकेगी। इसके लिए यूपी को गुजरात जायंट्स और दिल्ली को हराना होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम रही है। स्मृति मंधाना के नेतृत्व में टीम ने बीते दिनों ही अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है। अब तक कुल सात मुकाबले खेल चुकी आरसीबी की टीम के चार अंक ही है। टीम को सिर्फ एक मुकाबला खेलना है जो कि लीग की सबसे मजबूत टीम मुंबई इंडियंस के साथ होगा। इस मुकाबले को जीतना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहद जरुरी है क्योंकि इस जीत के साथ ही उसका टूर्नामेंट में बने रहना संभव होगा। सिर्फ यही नहीं यूपी वॉरियर्स के दोनों मुकाबले हारने और रन रेट में सुधार होना पर ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आगे जाने का मौका मिलेगा।

गुजरात जायंट्स
गुजरात की टीम का टूर्नामेंट में प्रदर्शन खास नहीं रहा है। सात मुकाबलों में दो मुकाबलों को जीतकर गुजरात के चार अंक है। अंतिम मैच में अगर गुजरात को जीत मिलती है तो उसके छह अंक हो जाएंगे। दिल्ली को आगे जाने के लिए आरसीबी की जीत और यूपी की दिल्ली के खिलाफ हार की दुआ करनी होगी। 

Loading

Back
Messenger