केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज आर्य समाज के 148वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आर्य समाज के लोगों से कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो देश जागरण का काम कर रहे हैं, इसकी मूल कल्पना सभी लोगों ने महर्षि दयानंद के जीवन से ही ली हैं। उन्होंने कहा कि आर्य समाज की स्थापना कर महर्षि दयानन्द सरस्वती ने वर्षों से सोई हुई देश की आत्मा को जागृत करने का काम किया और वेद व्यास के बाद वेदों को मूल स्वरूप में लाने का काम किया। इसके साथ ही शाह ने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती ने देश की सांस्कृतिक और बौद्धिक जागरण की शुरुआत की और अनेक सामाजिक सुधारों के जनक रहे।
इसे भी पढ़ें: Oscar Award जीतने के बाद Ram Charan ने पिता चिरंजीवी के साथ की Amit Shah से मुलाकात, वायरल हो रही मुलाकात की फोटोज
गृह मंत्री ने कहा कि आजादी के पहले जिस जमाने में स्वराज, स्वभाषा और स्वधर्म के विषय में बोलना भी प्रतिबंध था, उस जमाने में निर्भीकता के साथ महर्षि दयानन्द सरस्वती ने देश में स्वभाषा व स्वधर्म का प्रचार-प्रसार कर अनेक लोगों को जोड़ा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दयानन्द सरस्वती के जीवन से प्रेरणा लेकर देश को विश्व गुरु बनाने के मार्ग पर आगे ले जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास आशा की बड़ी किरण यह है कि हमारी सरकार का नेतृत्व पीएम मोदी कर रहे हैं। आर्य समाज से प्रेरित सरकार की पहल। भाषा, समृद्ध राष्ट्र की बात करें तो ये सब बातें आर्य समाज करता है।