Breaking News

Bayern ने महिला चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में आर्सनल को हराया

म्युनिख। बायर्न म्युनिख ने महिला चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में आर्सनल को 1 . 0 से हराकर लगातार 13वीं जीत दर्ज की।
ली शूलेर ने 39वें मिनट में हेडर पर विजयी गोल किया। अगला चरण लंदन में अगले सप्ताह खेला जायेगा।

इसे भी पढ़ें: Tennis Update: कैंसर मुक्त हुई मार्तिना नवरातिलोवा, टीवी कमेंट्री पर लौटी

अन्य मुकाबलों में रोमा का सामना बार्सीलोना से, लियोन का चेलसी और पेरिस सेंट जर्मेन का सामना वोल्फ्सबर्ग से होगा।

Loading

Back
Messenger