Breaking News

Parliament Diary: खत्म नहीं हो रहा गतिरोध, हंगामे के बीच लोकसभा से विनियोग विधेयक पारित

दोनों सदनों में आज भी जबरदस्त तरीके से हंगामा देखने को मिला। हंगामे की वजह से राज्यसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 2:00 बजे के करीब ही स्थगित कर दी गई थी। हालांकि, लोकसभा की कार्यवाही शाम 6:00 बजे शुरू की गई। लोकसभा ने हंगामे के बीच वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से जुड़ी अनुदान की मांगों और संबंधित विनियोग विधेयक को बिना चर्चा के ध्वनिमत से मंजूरी दी। वहीं, राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष लगातार विपक्ष पर हमलावर रहा और भाजपा सांसद राहुल गांधी से माफी मांगते रहे। दूसरी ओर विपक्ष जबरदस्त तरीके से अदानी मामले को लेकर जेपीसी की मांग पर अड़ा रहा। इसके बाद शाम छह बजकर करीब 10 मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
 

इसे भी पढ़ें: राहुल की सांसदी पर लटकती तलवार, जानें क्या था वो मामला जब सोनिया गांधी को छोड़नी पड़ी थी संसद सदस्यता

राज्यसभा ने बृहस्पतिवार को शहीद दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने शहीद दिवस का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हमारी स्वतंत्रता के इन नायकों ने आज ही के दिन 1931 में भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। लोकसभा ने बृहस्पतिवार को अपने तीन पूर्व सदस्यों सत्यव्रत मुखर्जी, सोहन पोटाई और रंगासामी ध्रुवनारायण को श्रद्धांजलि दी जिनका पिछले दिनों निधन हो गया। लोकसभा में लगातार नौवें दिन प्रश्नकाल नहीं चला। भारत के लोकतंत्र के बारे में लंदन में दिए गए बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी की मांग और अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की विपक्ष की मांग को लेकर दोनों पक्षों के ‘‘अड़ियल रवैये’’ के कारण बृहस्पतिवार को राज्यसभा में लगातार सातवें दिन गतिरोध जारी रहा तथा बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब दो बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। 
– केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित नौ राज्यों ने मामलों की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को दी गई सामान्य सहमति वापस ले ली है।
– केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कलैंडर वर्ष 2023 में अब तक देश में 2.78 लाख से अधिक विद्युत चालित वाहन (ईवी) पंजीकृत हुए हैं। गडकरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश ‘वाहन पोर्टल’ को अपनाने की दिशा में काम कर रहे हैं
– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने संजय राउत को संसदीय पार्टी के नेता के पद से हटा दिया है और उनके स्थान पर लोकसभा सदस्य गजानन कीर्तिकर को नियुक्त किया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में शिवसेना के शीर्ष नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि गजानन कीर्तिकर को शिवसेना संसदीय पार्टी का नेता नियुक्त किया गया है।
 

इसे भी पढ़ें: Boris Johnson ने संसद को गुमराह करने की बात मानी, लेकिन कहा-ऐसा अनजाने में हुआ

– सरकार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा को बताया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत फरवरी 2023 तक 35,414 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से 424 परियोजनाएं शुरू की गई हैं और इनमें से 242 परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं।

Loading

Back
Messenger