मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसा अनोखा नजारा देखने को मिला, जिसकी इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, शनिवार यानि 25 मार्च की शाम यहाँ के एमएलबी ग्राउंड में एक इवेंट के दौरान महिलाओं ने साड़ी पहनकर फुटबॉल मैच खेला। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा। महिलाओं का साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलने का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: चार अबोध बच्चों को लेकर कुएं में कूदी माँ, तीन बच्चों की मौत
जेसीआई सीनियर मेंबर्स एसोसिएशन और नगर निगम की तरफ से ग्वालियर की महिलाओं के लिए एक अनोखी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता का नाम ‘गोल इन साड़ी’ रखा गया है, जिसकी शनिवार को एमएलबी ग्राउंड में शुरुआत हुई थी। प्रतियोगिता के पहले दिन आठ से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी टीमों की महिलाओं ने साड़ी पहनकर फुटबॉल का मैच खेला। मैच के दौरान महिलाओं ने साड़ी में जबरदस्त तरीके से गोल भी दागे। बता दें, रविवार को इस प्रतियोगिता के सेमी और फाइनल मुकाबले खले गए।
TEAM QUEENS: BLUE SAREE WOMEN OF AGE 35 TO 75 YEARS…1st TIME PLAYING FOOTBALL MATCH IN THEIR LIFE DIRECTLY TO PLAYGROUND. VERY NEXT DAY WON 1ST QUARTER MATCH…#GOLE IN SAREE #GwaliorNews #gwalior #gwaliordiaries #nagarnigamgwalior #jciindia #SwachhBharatMission pic.twitter.com/cl1JhSQMzm
— AJAY GUPTA (@AjayG26) March 25, 2023
इसे भी पढ़ें: भाजपा ने चोरी छिपाने के लिए राहुल के बयान को ओबीसी के खिलाफ बतायाः Digvijay
‘गोल इन साड़ी’ प्रतियोगिता का वीडियो देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए हैं और जमकर महिलाओं की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता के आयोजन पर खिलाड़ियों ने कहा कि हमने मैदान पर साड़ी में दमदार गोल कर यह साबित कर दिया है कि “नारी साड़ी में भी भारी” है।