Breaking News
-
अमेरिका ने ऐसी तबाही मचाई है जिसने रातों रात भारत के कई दुश्मन देश निपट…
-
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल…
-
देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर…
-
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत सभी 70 विधानसभा सीटों पर 05 फरवरी को मतदान होना…
-
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 05 फरवरी को मतदान होना है। दिल्ली…
-
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 05 फरवरी को मतदान होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियों…
-
कर्नाटक के अनुभवी राजनेता बी आर पाटिल ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सलाहकार के पद…
-
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी 2025 में 2024 और…
-
आज दिनांक 03 फरवरी 2025 को जेवर स्थित खंड विकास कार्यालय पर क्षेत्र पंचायत की…
-
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तीसरा भव्य 'अमृत स्नान' महाकुंभ पवित्र शहर प्रयागराज के…
जयपुर। भारत का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में बनेगा। इस क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) और राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस स्टेडियम का निर्माण 100 एकड़ से अधिक जगह में होगा।
बता दें कि इससे पहले राजस्थान सरकार के इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 के मौके पर वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने घोषणा की थी कि आरसीए द्वारा निर्माण किया जा रहा है। इस स्टेडियम के निर्माण में आरसीए भी मदद कर रहा है।
बता दें कि दावा है कि यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा। एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह भारत के खेल बुनियादी ढांचे में सबसे बड़े कॉरपोरेट निवेशों में से एक है। इसके तहत कंपनी स्टेडियम के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी। स्टेडियम का नाम अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर रखा जाएगा। इसका नाम ‘अनिल अग्रवाल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम-जयपुर’ होगा।
100 एकड़ में होगा स्टेडियम
एमओयू पर आरसीए सचिव भवानी शंकर समोता और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष व आरसीए के मुख्य संरक्षक डॉ. सी.पी. जोशी तथा अन्य लोग मौजूद रहे। दिल्ली रोड जयपुर पर बनने वाले इस स्टेडियम का निर्माण 100 एकड़ में होगा जहां कई सुविधाएं होंगी। इस स्टेडियम में 75 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी।
दो चरणों में होगा निर्माण
इस स्टेडियम के निर्माण के लिए दो चरणों में काम होना है। इसमें पहले चरण का काम शुरू हो चुका है। पहले चरण में 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। इस स्टेडियम में हर वर्ल्ड क्लास सुविधा उपलब्ध होगी। पहले चरण के निर्माण में 400 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
स्टेडियम में होंगी कई सुविधाएं
क्रिकेट के लिए बनाए जा रहे इंटरनेशनल स्टेडियम में कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इस स्टेडियम में 11 पिच, 2 प्रैक्टिस मैदान, 1 क्रिकेट एकेडमी, होस्टल, पार्किंग सुविधा, स्पोर्ट्स क्लब, होटल, जिम जैसी कई अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।