Breaking News

Corona के बढ़ते मामलों के बीच पाबंदियों की हुई शुरुआत, मास्क पहनने को लेकर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कुछ परिस्थितियों में हरियाणा सरकार ने लोगों से मास्क के पहनने के लिए कहा है। इसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है। अनिल विज ने अपने बयान में कहा कि लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने हेल्थ वर्कर और 100 से ज्यादा एक जगह एकत्रित होने वालों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। हमारे यहां अभी सक्रिय मरीज़ों की संख्या 724 है, लेकिन उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है।
 

इसे भी पढ़ें: देश में Electricity consumption मार्च में 0.74 प्रतिशत घटकर 127.52 अरब यूनिट पर

भाजपा नेता ने यह भी बताया कि हरियाणा में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 724 है। राहत की बात तो यह है कि इसमें एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। हरियाणा में रविवार को 203 के सामने आए थे। दिल्ली एनसीआर से सटे जिलों में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं। इसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल शामिल है। भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 3641 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली है। 
 

इसे भी पढ़ें: फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, नहीं थम रही रफ्तार, 24 घंटे में दोगुणे हुए मामले

आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 11 और मौतें होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, इन 11 मौतों में से तीन मरीज की मौत महाराष्ट्र में गई है जबकि एक-एक मरीज की मृत्यु दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में हुई है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 6.12प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.45 फीसदी दर्ज की गई है। कोविड के कुल मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,47,26,246) हो गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Loading

Back
Messenger