Breaking News

बैडमिंटन स्टार ने किया बड़ा खुलासा, बताया विदेशों से मिल रहे धमकियों भरे मैसेज, कहा मर जाओ या तुम्हें मार डालेंगे

चाहे बॉलीवुड हो या फिर खेल का मैदान, अभिनेताओं से लेकर खिलाड़ियों तक को कई बार धमकियां मिलती रही है। ये धमकियां कभी बड़े गेंगस्टर से मिलती है तो कभी सट्टेबाज भी धमकियां देने से बाज नहीं आते है। हाल ही में सलमान खान को धमकी मिली है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा हुआ है। क्रिकेटरों को भी धमकियां मिलने की सूचना कई बार आई है।
 
इसी बीच पहली बार बैडमिंटन खिलाड़ी को भी धमकी मिलने की जानकारी सामने आई है। इसे लेकर खुद बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनके पास कई अनजान नंबरों से फोन और मैसेज आते है, जिसमें उन्हें धमकियां दी जाती है। मैसेज में लिखा होता है कि मर जाओ वरना मैं तुम्हें मार दूंगा। चिराग के मुताबिक धमकी भरे ऐसे मैसेज उन्हें कई दिनों से मिल रहे है।
 
उन्होंने कहा कि कई बार लोग खराब खेलने पर आलोचना करते हैं, जो स्वाभाविक है। खेल प्रशंसकों का आलोचना करना बुरा नहीं लगता है क्योंकि इसे हम खेल का हिस्सा मानते है। मगर जब जान से मारने की धमकी मिलती है तो ये अधिक हो जाता है। बता दें कि चिराग ने ये बयान स्कॉटलैंड की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी कर्स्टी गिल्मर को मारने और रेप की धमकी मिलने के खुलासे के बाद दिया है। उन्होंने कहा कि शायद ये मैसेज करने वाले वो लोग हैं जो बैडमिंटन में जुआ खेलते होंगे और पैसा हारने पर इस तरह के धमकी भरे मैजेस देते है। बता दें कि चिराग ने धमकियां मिलने के बाद भी किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें इस तरह के मैसेज आ रहे होंगे।
 
संगठन ने कही ये बात
इस मामले पर विश्व बैडमिंटन संघ ने भी बयान जारी किया है। इस संबंध में संघ के सेक्रेटरी थॉमस ने कहा किखिलाड़ियों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किए जाने की फेडरेशन निंदा करता है। संघ सभी खिलाड़ियों के साथ खड़ा है। इस मामले की जांच पड़ताल होगी और संघ हर संभव कदम उठाएगी ताकि खिलाड़ियों को परेशानी ना हो। इस मामले में पुलिस का हस्तक्षेप भी करवाया जाएगा ताकि खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी ना हो। 

Loading

Back
Messenger