Breaking News

IPL में स्ट्रगल कर रहे इस खिलाड़ी पर बरसे Virender Sehwag, कर दी Shubhman Gill से तुलना

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम दो मुकाबले गंवा चुकी है। इस लीग में टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविड वार्नर टीम की कप्तानी कर रहे है मगर टीम के खिलाड़ी फिसड्डी साबित हो रहे है। शुरुआती दो मुकाबलों में वॉर्नर की कप्तानी में टीम ने दोनों मैच गंवा दिए। इन मुकाबलों में ओपनिंग करने डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ मैदान पर उतरे है। ओपनर के तौर पर पृथ्वी शॉ दो मुकाबलों में कोई खास कमाल नहीं कर सके है। दोनों ही मुकाबलों में पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो देखने को मिला है। हर मैच में पृथ्वी की खराब पर्फॉर्मेंस टीम को मुश्किलों में डाल रही है।
 
दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ था। इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ महज 12 रन के छोटे से स्कोर पर मार्क वुड का शिकार होकर आउट हो गए। दिल्ली के अपने मैदान में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी वो जद्दोजहज करते नजर आए। इस मैच में वो पांच गेंदों में सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद शमी ने उन्हें अपना शिकार बनाया। दोनों ही मुकाबलों में खराब प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने उनपर गुस्सा जाहिर किया है।
 
शुभमन गिल से कर दी तुलना
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि पृथ्वी शॉ अपनी गलतियों से सबक लेते हुए नहीं दिख रहे है। उन्होंने पृथ्वी शॉ की तुलना शुभमन गिल से करते हुए कहा कि दोनों ने साथ में अंडर 19 खेला है मगर एक आईपीएल में भी जूझ रहा है जबति दूसरा भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में दमदार खेल दिखा रहा है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के दमदार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ का जिक्र करते हुए कहा कि आईपीएल के एक सीजन (2021) में वो भी 600 रन बना चुके है। शुभमन गिल आज के समय में पृथ्वी शॉ से आगे निकल गए है।
 
उन्होंने कहा कि ये पहला मौका नहीं है जब पृथ्वी शॉ इस तरह का शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवा बैठे हैं। इससे पहले भी वो इस तरह के शॉट खेलते हुए पवेलियन लौटे है। अब समय है कि वो अपनी गलतियों से सीखें। इस समय उन्हें आईपीएल को दमदार प्लेटफॉर्म के तौर पर उपयोग करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाने चाहिए।
 
 आंकड़ों पर नजर डालें तो पृथ्वी शॉ 65 पारियों में 24.72 के औसत से कुल 1607 रन बना चुके है। उन्होंने 65 पारियों में से सिर्फ 12 पारियों में ही अर्धशतक जड़ा है। उनका स्ट्राइक रेट 147.3 का रहा है। उन्होंने करियर में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है जिससे अपने घटिया प्रदर्शन वो टीम के लिए फिसड्डी साबित हो रहे है।

Loading

Back
Messenger