दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत इस बार आईपीएल सीजन में नहीं खेल रहे है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनके बीना ही हिस्सा ले रही है। वहीं टीम को उनकी कमी खल रही है जो कि टीम के लगातार प्रदर्शन से पता चल रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ चार अप्रैल को खेले गए मुकाबले में दिल्ली को अपने ही ग्राउंड पर मात खानी पड़ी। इस टूर्नामेंट पर अपनी ही ग्राउंड में हारने वाली दिल्ली दूसरी टीम बनी है। इससे पहले दो अप्रैल को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स ने टीम को 72 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।
वहीं गुजरात के खिलाफ मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले ही ऋषभ पंत के बिना मैदान पर उतरी हो मगर टीम को समर्थन करने के लिए ऋषभ पंत जरुर स्टेडियम पहुंचे थे। इस दौरान ऋषभ पंत ने सफेद टी शर्ट और सनग्लास सपोर्ट किए थे। वो स्टेडियम में बैठकर अपनी टीम को चीयर करते दिखे थे। इस दौरान वो फैंस के साथ भी फोटोज खिंचवाते हुए नजर आए। फैंस को उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।
वहीं ऋषभ पंत के लिए स्टेडियम में खास इंतजाम किए गए थे। मैच देखने के लिए ऋषभ खास जगह बैठे। उनके लिए अस्थायी रैंप भी बनाया गया था क्योंकि वो अधिक चल नहीं पा रहे हैं और अब भी व्हील चेयर का सहारा लेते है। इस दौरान ऋषभ पंत स्टेडियम से बैठकर अपनी टीम का आत्म विश्वास बढ़ाते दिखे। बता दें कि टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की इच्छा थी की ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान स्टेडियम में आए। वो किसी भी रूप में टीम का हिस्सा रहें।
जानकारी के मुताबिक रिकी पोंटिंग ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि वो हर मुकाबले में डगआउट में मेरे पास बैठे हों। मगर ये संभव नहीं है तो हम कोशिश करेंगे कि उन्हें टीम का हिस्सा बनाए रखें। हम ऋषभ को रिकवरी के दौरान बताना चाहते हैं कि उसकी कमी टीम को खलती है। वो ही टीम का लीडर भी है।
ऋषभ का हुआ था एक्सीडेंट
दिसंबर 2022 में दिल्ली से रूढ़की जाते समय ऋषभ की गाड़ी का जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनकी जान बाल बाल बची थी। इस एक्सीडेंट से ऊबरने के लिए ऋषभ पंत की घुटने और टखने के लिगामेंट की सर्जरी की गई है। इस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की रिकवरी जारी है। हालांकि वो अभी मैदान पर लौटने में सक्षम नहीं है।