Breaking News

Priyanka Chaturvedi ने की अमित शाह से मुलाकात, रोशनी शिंदे के साथ हुई मारपीट के मामले में की हस्तक्षेप करने की मांग

उद्धव ठाकरे गुट की युवा सेना महिला विंग से जुड़ी रोशनी शिंदे के साथ ठाणे में मारपीट की गई है। इस मारपीट की घटना के बाद रोशनी शिंदे अस्पताल में भर्ती है। इस बीच इस हमले को लेकर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक कनाथ शिंदे गुट के समर्थकों ने तीन अप्रैल की रात रोशनी शिंदे की पिटाई कर दी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।
 
इस घटना के बाद शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और रोशनी शिंदे पर हमला हुआ, उस मामले में जानकारी ली। इस मामले पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मैंने अमित शाह जी को बताया है कि महाराष्ट्र में जो हुआ उस पर रिपोर्ट मांगने की जरूरत है। महाराष्ट्र और महाराष्ट्र की संस्कृति महिलाओं के साथ की गई इस तरह की बर्बरता, पिटाई और दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मामले में मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर प्रियंका चतुर्वेदी को गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में दोषियों और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। 
 
उद्धव ने भी की पीड़िता से मुलाकात
इस मामले में उद्धव ठाकरे भी पीड़िता रोशनी शिंदे से मुलाकात कर चुके है। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी तरह का कमेंट नहीं किया है। इसके बाद भी रोशनी को वीडियो में माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद कई महिलाओं ने रोशनी के साथ जबरदस्त मारपीट की, जिसके बाद रोशनी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। 
 
ये है मामला
बता दें कि घटना सोमवार की है। घटना में शिंदे गुट की महिला कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने रोशनी के साथ मारपीट की है। रोशनी शिंदे ने फेसबुक पर शिंदे सरकार के संदर्भ में अपमानजनक पोस्ट किया था। इस घटना पर उद्धव ठाकरे ने भी कहा है कि यह राज्य गुंडा गर्दी का है। उन्होंने इस घटना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री कहना चाहिए या गुंडा मंत्री समझ नहीं आता।

11 total views , 1 views today

Back
Messenger