Breaking News

Kashmir में समाज के प्रति बढ़-चढ़कर योगदान करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोग सम्मानित किये गये

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से जुड़े एक एनजीओ की ओर से श्रीनगर में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन कर समाज के उन लोगों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने महामारी के कठिन समय में समाज की चिंता की। सम्मानित किये गये लोगों में कई लेखक, डॉक्टर, वकील और पत्रकार शामिल थे। सभी को प्रमाण पत्र और ट्राफियां देकर सम्मानित किया गया और उनके उल्लेखनीय योगदान की चर्चा की गयी। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस आयोजन का जायजा लिया और सम्मान से नवाजे गये लोगों से बातचीत की।

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने Jammu and Kashmir की ‘अपनी पार्टी’ के प्रमुख को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मंजूरी दी

मानवाधिकार कार्यकर्ता बिलाल अहमद ने कहा कि मैं संस्थान का बहुत आभारी हूं कि उसने कार्यकर्ताओं, लेखकों और पत्रकारों को सम्मानित किया और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि पुरस्कार मिलने से समाज की भलाई के लिए काम करने का और जुनून पैदा होता है। वहीं कार्यक्रम आयोजक ने कहा कि हम प्रति वर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर उन लोगों का शुक्रया अदा करते हैं जो समाज में बड़ा योगदान कर रहे हैं।

Loading

Back
Messenger