Breaking News

IPL 2023 में आज होगी Rajasthan Royals और Delhi Capitals की भिड़ंत, इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

आईपीएल में आठ अप्रैल का दिन डबल हेडर होने वाला है। इस दिन पहला मुकाबला गुवाहटी के बारसापारा दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के बीच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला श्याम 7.30 बजे से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। आइए जानते है पहले मुकाबले यानी दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के इन खिलाड़ियों पर आज के मुकाबले में नजर रहने वाली है।

सरफराज खान
इस लिस्ट में पहला नाम है दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर और धाकड़ बल्लेबाज़ सरफराज़ खान का। दिल्ली के दोनों ही मुकाबले में सरफराज ने दमदार खेल नहीं दिखाया है। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ चार रन बनाए थे। वहीं दूसरे मुवाबले में उनका प्रदर्शन थोड़ा सुधरा और उन्होंने 34 गेंदों में 30 रन बनाए थे। इस तीसरे मुकाबले में उम्मीद है की सरफराज अच्छा प्रदर्शन करे।

जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बैट्समैन जॉस बटलर भी ऐसे खिलाड़ी है जिनसे इस मुकाबले में काफी उम्मीदें रहेंगी। जॉस बटलर टीम की कितनी बड़ी ताकत है ये इससे साफ होता है की पिछले सीजन में जॉस बटलर ऑरेंज कैप विजेता रहे थे। इस सीजन में भी वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। बटलर ने इस सीजन के पहले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 22 गेंदों में 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। दूसरे मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला था और वो सिर्फ 19 रन ही बना सके थे। इस मैच में जॉस बटलर से काफी उम्मीदें है।

यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी दमदार प्रदर्शन कर रहे है। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यशस्वी ने 54 रन के साथ अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई थी। इस मैच में भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से भी फैंस को काफी उम्मीदें है। कप्तान के तौर पर अबतक खेले गए दोनों मुकाबले में संजू ने दमदार प्रदर्शन किया है। हैदराबाद के खिलाफ संजू ने अर्धशतक जड़ते हुए 55 रन बनाए थे जबकि पंजाब के खिलाफ उन्होंने 42 रन बनाए थे।

डेविड वार्नर
दिल्ली कैपिटल के कप्तान डेविड वॉर्नर से उम्मीद होगी को इस मुकाबलों वो शानदार पारी खेले। डेविड अबतक अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है। उन्होंने दोनो मुकाबलों में 56 और 37 रन बनाए थे। हालांकि दिल्ली कैपिटल के डांस उम्मीद करेंगे की डेविड ऐसी पारी खेले और ऐसी कप्तानी करे को दिल्ली की टीम के लिए जीत का खाता खुल सके।

Loading

Back
Messenger