Breaking News

Jammu-Kashmir: बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, रामबन में सड़क हादसे का हुए शिकार

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने के बाद सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे। सड़क हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किरेन रिजिजू पूरी तरह से सुरक्षित हैं। रामबन पुलिस ने बताया कि आज सड़क मार्ग से जम्मू से श्रीनगर जाते समय केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू की कार का मामूली एक्सीडेंट हो गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। किरण रिजिजू को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया।
इससे पहले रीजीजू ने जम्मू विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। संवाददाताओं ने रीजीजू से हिंडनबर्ग-अडाणी मुद्दे पर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, क्योंकि उच्चतम न्यायालय पहले ही एक समिति का गठन कर चुका है और इस पर विचार कर रहा है, लेकिन मैं (इतना जरूर) कहना चाहता हूं कि यह सब राहुल गांधी के राजनीतिक करियर को चमकाने के लिए किया जा रहा है। 

11 total views , 1 views today

Back
Messenger