Breaking News

Taliban ने हेरात में उद्यान या खुले लॉन वाले रेस्तरां में परिवारों व महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगाई

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पश्चिमोत्तर प्रांत हेरात के उद्यान या खुले लॉन वाले रेस्तरां में परिवारों और महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह कदम धार्मिक नेताओं और कुछ लोगों की शिकायत पर उठाया गया है जिसमें दावा किया गया था कि ऐसे स्थानों पर महिलाओं के लिए पर्दे की व्यवस्था नहीं होती।
अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद से तालिबान द्वारा महिलाओं पर लगाई जा रही पाबंदी की यह नयी कड़ी है।

इससे पहले छठी से ऊपर की कक्षाओं में बच्चियों के प्रवेश, विश्वविद्यालयों में महिलाओं के नामांकन और संयुक्त राष्ट्र सहित विभिन्न संस्थाओं में नौकरियों में महिलाओं के काम करने पर रोक लगाई गई थी।
तालिबान ने महिलाओं के पार्क या जिम जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर भी रोक लगा दी है।
अधिकारियों ने बताया कि रेस्तरां के गार्डन में इस तरह की पाबंदी इसलिए लगाई गई है क्योंकि वहां स्त्री एवं पुरुष एक साथ होते हैं और महिलाएं कथित तौर पर हिजाब नहीं पहनती हैं।

बाहर खाने पर यह रोक केवल हेरात में लागू होगी जहां पुरुषों को यह सुविधा मिलती रहेगी।
इस बीच, हेरात के सदाचार मामलों के निदेशालय में उप अधिकारी बाज मोहम्मद नजीर ने उन मीडिया खबरों का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि सभी रेस्तरां में परिवारों और महिलाओं के जाने पर रोक लगाई गई है। उन्होंने ऐसी खबरों को दुष्प्रचार करार दिया।

Loading

Back
Messenger