आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में ककेआर के रिंकू सिंह का बल्ला मैदान में जमकर रनों की बरसात कर गया। गुजरात टाइटंस की टीम के हाथ से मैच खिसकाने में रिंकू सिंह की पूरी भूमिका रही। रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में धुआंदार खेल दिखाते हुए गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की नींद उड़ा दी और लगातार पांच छक्के लगाकर मैच अपने नाम कर लिया।
रिंकू सिंह की तूफानी पारी की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है। रिंकू ने अंतिम ओवर में ऐसी पारी खेल कर दिखाई जो आईपीएल के 16 सीजन में अब तक नहीं खेली गई है। अंतिम ओवर में 29 रनों को सफलतापूर्व चेज कर टीम को जीत दिलाने में रिंकू सिंह का ही नाम है। उन्होंने अंतिम ओवर में पांच छक्के जड़कर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। रिंकू ने 21 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। वहीं रिंकू के इस शानदार रिकॉर्ड को तोड़ना अब काफी मुश्किल लग रहा है।
– किसी बल्लेबाज द्वारा किसी पारी के अंतिम 20वें ओवर में लक्ष्य तक पहुँचने के दौरान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
– रनों का पीछा करते हुए 20वें ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ने का रिकॉर्ड
– आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा 31 रन बनाकर टारगेट पूरा करने का रिकॉर्ड
– रिंकू सिंह ने 7 गेंदों में 40 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास में किसी बल्लेबाज के नाम दर्ज रिकॉर्ड है।
– आखिरी ओवरों में रिंकू की तूफानी पारी आईपीएल इतिहास में दर्ज हो गई है
ऐसा था मुकाबला
गुजरात द्वारा दिए गए 205 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान में उतरे केकेआर के वेंकटेश अय्यर ने 83 रनों की पारी खेलकर जीत की ओर कदम बढ़ाया। लेकिन, 17वें ओवर में राशिद खान ने विकेटों की हैट्रिक लेकर केकेआर को बड़ा झटका दिया। हालांकि, रिंकू की पारी ने आखिरी ओवर में केकेआर को ऐसी जीत दिलाई की ये आईपीएल के इतिहास में शामिल हो गया।