Breaking News

42000 मल्टीबैरल रॉकेट, 25 हजार मोटार्र बम, सेना ने बेच दिए हथियार, कंगाल पाकिस्तान की खुली पोल

एक तरफ पाकिस्तान की सेना हथियार बेचकर अरबों डॉलर कमा रही है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के आर्थिक हालात इतने खराब हैं कि आम जनता दाने-दाने को मोहताज है। पाकिस्तान बुरी तरह कर्ज में डूबा हुआ है और इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इतने बड़े संकट के बीच खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की सेना हथियार और गोला-बारूद यूक्रेन को बेचकर बड़ा मुनाफा कमाया है। खबर है कि पाकिस्तान ने पश्चिमी देशों के रास्ते हथियारों को यूक्रेन भेजा है।

इसे भी पढ़ें: TTP पाकिस्तान पर हमलों के लिए अफगानिस्तानी जमीन का इस्तेमाल कर रहा : Defense Minister Asif

दरअसल द न्यू इंडियन वेबसाइट के हाथ लगे कुछ दस्तावेजों के मुताबिक इस साल फरवरी और मार्च के बीच 42000 122एमएम वीएम 21 मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर पाकिस्तान से यूक्रेन भेजे गए थे। इन हथियारों को पाकिस्तान ने ब्रिटेन, अमेरिका और सऊदी अरब के रास्ते यूक्रेन भेजा था। वेबसाइट के हाथ लगे दस्तावेजों से पता चला है कि पाकिस्तान की ऑर्डिनेंस फैक्टरियां अमेरिका, ब्रिटेन और सऊदी अरब के रास्ते यूक्रेन को गोला-बारूद भेजने का काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें: PoK के प्रधानमंत्री पर बड़ा एक्शन, सरदार तनवीर इलियास को हाईकोर्ट ने अवमानना ​​के आरोप में अयोग्य करार दिया

वेबसाइट को मिले दस्तावेजों के मुताबिक पाकिस्तान ने 60 हजार 155 एमएम हाउडी एम 107 सेल्स को अमेरिका के रास्ते यूक्रेन भेजा। 25 हजार 120 एमएम मोटर बम 20 हजार 122 एमएम हिडी और 1 लाख 30 हजार रॉकेट ब्रिटेन के रास्ते और 30 हजार 40 एमएम आरवीडी 7 हीट बारूद सऊदी अरब के राष्ट्रीय यूक्रेन की सेना तक पहुंचाया गया है।

Loading

Back
Messenger