किसानों को लेकर लगातार सरकारें कई बड़े दावे करती है। लेकिन आज भी किसानों की स्थिति अच्छी नहीं दिखाई दे रही है। आज भी किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र से आया है। यहां कर्ज के बोझ तले दबे किसान पुत्र ने 9 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी। इस मुद्दे को लेकर भाजपा अब जबरदस्त तरीके से राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। भाजपा सांसद संतोष पांडे ने साफ तौर पर कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की भ्रष्ट नीतियों की वजह से किसान पुत्र को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा। इसको लेकर उन्होंने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh: बस्तर में प्रियंका गांधी ने भूपेश बघेल सरकार की तारीफ की, भाजपा पर जमकर साधा निशाना
संतोष पांडे ने इसको लेकर लिखा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की भ्रष्ट नीतियों की वजह से आत्महत्या करने वाले खल्लारी के किसान पुत्र आनंद कंवर को न्याय दिलाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा एवं ग्रामवासियों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की घोर लापरवाही के कारण एक किसान के बेटे ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डोंगरगढ़ के मेढ़ी समिति में लाखों का फर्जीवाड़ा भूपेश सरकार की भ्रष्ट नीति को उजागर करती है।
इसे भी पढ़ें: प्रेमी ने बारूद भरकर गिफ्ट दिया होम थियेटर, ऑन करते ही घर में धमाका, दूल्हे की मौत
इससे पहले संतोष पांडे ने ग्राम खल्लारी में आत्महत्या करने वाले किसान आनंद कंवर के परिवारजनों से भेंट किया और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करता हूँ की जिस प्रकार उन्होंने उत्तर प्रदेश के किसानों को 50 लाख की राशि दी थी उसी प्रकार वे कंवर राम के परिवारजनों को भी 50 लाख की सहायता राशि दें एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें।