Breaking News

शांतिपूर्ण हालात के बीच जम्मू में Indo-Pak सीमा पर कटाई शुरू

भारत-पाकिस्तान सीमा पर साल भर के संघर्षविराम के कारण बनी शांति के बीच जम्मू-कश्मीर के गजनसू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में शनिवार से गेहूं की कटाई शुरू हो गई।
जम्मू से करीब 55 किलोमीटर दूर गोलपत्तन-चिनोर क्षेत्र में सीमा पर लगी बाड़ के दोनों तरफ करीब 2,300 एकड़ जमीन पर फैले कृषि विभाग के बीज गुणन फार्म जीरो लाइन पर स्थित है, जहां गेहूं फसल की कटाई के लिए आदमी और मशीनें सुबह से ही हरकत में आ गए।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर पिछले साल से संघर्षविराम जारी है।

इसने जम्मू-कश्मीर में सीमा पार गोलाबारी के लगातार डर के साए में रहने वाले सीमावर्ती निवासियों के बीच एक शांतिपूर्ण भविष्य की उम्मीदें फिर से जगा दी हैं। संघर्ष विराम की घोषणा दोनों सेनाओं ने गत 25 फरवरी को जारी संयुक्त बयान में की थी।
चिनोर स्थित बीज गुणन फार्म के प्रबंधक कुलदीप राज ने पीटीआई-से कहा, हमने इस खेत में गेहूं की फसल की कटाई शुरू कर दी है। हमारी फसल पक चुकी है। हमें इस खेत में कटाई पूरी करने में कुछ दिन लगेंगे।

उन्होंने कहा कि सीमा पर लगे बाड़ के दोनों तरफ फैली 2,290 एकड़ जमीन पर कटाई हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरफ कटाई पूरी होने के बाद, हम बीएसएफ के सहयोग से 280 एकड़ क्षेत्र में बाड़ के पार कटाई करेंगे।’’
अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) की रखवाली कर रहे बीएसएफ के जवान कृषि विभाग के किसानों और कर्मचारियों को सीमा की बाड़ के पार अपनी जमीन पर खेती करने और फसल काटने की अनुमति देते हैं।
जम्मू और कश्मीर सरकार का बीज गुणन फार्म, समग्र कृषि विकास योजना के तहत किसानों को वितरण के लिए उच्च उपज वाले बीजों का उत्पादन करने वाले जम्मू क्षेत्र के सबसे बड़े फार्म में से एक है। खेत में 200 एकड़ जमीन पर जई, आलू, सरसों और कई अन्य फसलें भी उगाई जाती हैं।

Loading

Back
Messenger