Breaking News

हैरी ब्रुक की प्रतिभा से सभी वाकिफ हैं: Markram

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में जीत दर्ज करने के लिए गेंदबाजों की प्रशंसा की और साथ ही कहा कि हर कोई इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक की प्रतिभा से वाकिफ है जिन्होंने 2023 चरण का पहला शतक जड़ा।
ब्रुक के नाबाद 100 और मार्कराम के 50 रन से सनराइजर्स हैदराबाद ने चार विकेट पर 228 रन का विराट स्कोर खड़ा किया। ब्रुक ने 55 गेंद में 12 चौके और तीन छक्के जड़े।
मार्कराम ने मैच के बाद कहा, ‘‘गेंदबाजों को सलाम,जिन्होंने शानदार जज्बा दिखाया। उनके बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह स्कोर भी सुरक्षित नहीं था। ’’

कप्तान नीतिश राणा की 75 रन और पिछले मैच में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह की नाबाद 58 रन (31 गेंद, चार चौके, चार छक्के) की पारी के बावजूद केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी और 23 रन से हार गयी।
मार्कराम ने कहा, ‘‘उनके घरेलू मैदान में उन्हें हराना अच्छा रहा। हमने अच्छी शुरुआत की और हमारी बल्लेबाजी में भी गहराई है। ब्रुक की प्रतिभा हम सभी जानते हैं, वह पावरप्ले में अच्छे क्रिकेट शॉट लगाता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भुवी भरोसेमंद खिलाड़ी है, गेंदबाजों के लिये यह मुश्किल विकेट था। हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करना है। बतौर टीम सुधार करना अच्छा है। उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी। ’’
सनराइजर्स हैदराबाद ने क्षेत्ररक्षण के दौरान कैच के कई मौके गंवाये, वर्ना केकेआर की टीम इस स्कोर तक नहीं पहुंची होती।
वहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे ब्रुक ने कहा, ‘‘यह विशेष रात है, थोड़ा तनाव था लेकिन जीत दर्ज करना अच्छा है। ’’
केकेआर के कप्तान राणा ने कहा, ‘‘हम योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर पाये, हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं। रिंकू और मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे खुश हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोशिश मैच को करीब ले जाने की थी और फिर तो कुछ भी हो सकता है।

Loading

Back
Messenger