माफिया से राजनेता बना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर राजनीति जारी है। आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना पर सवाल खड़े किए थे और अतीक अहमद को जी कहकर संबोधित किया था। इसी को लेकर अब भाजपा उनपर हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और वो एक दुर्दांत अपराधी को जी (अतीक जी) कहते हैं। उन्होंने कहा कि अतीक पर 100 से अधिक मुकदमे थे जो हत्या, अपहरण, फिरौती आदि के थे। जो भी गवाह होता था उसको ये मार देते थे या फिर उसके परिवार का अपहरण कर लेते थे। उसने कबूल किया कि उसका लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो गैंगवार में मारा गया, उसके लिए ये लोग आंसू बहा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Atiq Ahmed Updates, Karnataka election, Mamata Banerjee, Rahul Gandhi से संबंधित बड़ी खबरें
आरके सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी हो या फिर ममता जी हो, ये सब वोट बैंक की तलाश में हैं। वहीं, भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर उन्होंने आंसू नहीं बहाया और एक गैंगवार में गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग तो खुश हैं कि वो मारा गया भले गैंगवार में ही मारा गया, आप कम से कम अपने राज्य में जहरीली शराब पीने से जिनकी मृत्यु हुई उनके परिवार को मुआवजा तो दिला दीजिए।
इसे भी पढ़ें: UP में भले ही माफिया मिट्टी में मिल रहे हों, डॉन आनंद मोहन के स्वागत की तैयारी में बिहार, दलित DM की हत्या के सजायाफ्ता के लिए नीतीश सरकार ने बदल दिए नियम?
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुझे अपराध या अपराधियों से कोई हमदर्दी नहीं है। अपराध को खत्म करने के लिए कानून और संविधान हैं। यहां तक कि एक पीएम के हत्यारों पर भी मुकदमा चलाया गया और उन्हें सजा दी गई। उन्होंने कहा कि यूपी में जो हुआ वो अतीक जी की नहीं बल्कि कानून की शवयात्रा थी। हिरासत में मौत के मामले में यूपी अव्वल सस्ती पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया गया है। यूपी में किस तरह का शासन है, यह सभी जानते हैं…यह स्क्रिप्टेड लग रहा था।