Breaking News

कुवैत के युवराज अल जाबीर ने संसद को भंग किया, अगले दो महीने के अंदर होंगे चुनाव

दुबई। कुवैत के युवराज ने देश की संसद को भंग करने और नए चुनाव कराने का आदेश दिया है।
इससे पहले 2020 में संसद भंग करने के फैसले को एक अदालत ने खारिज कर दिया था।
युवराज शेख मिशाल अल अहमद अल जाबीर ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संदेश में यह ऐलान किया। उनकी घोषणा ऐसे वक्त हुई है जब इस हफ्ते रमज़ान का पवित्र महीना खत्म होने वाला है।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘कुना’ के मुताबिक, अल जाबीर ने इस फैसले को कुवैत के लोगों की ख्वाहिश बताया है।
चुनाव अगले दो महीने के अंदर होंगे।

इसे भी पढ़ें: China की जीडीपी 2023 की पहली तिमाही में 4.5 प्रतिशत बढ़ी

 मार्च में कुवैत की एक संवैधानिक अदालत ने 2020 में संसद भंग करने के आदेश में ‘‘विसंगतियों’’ का हवाला देते हुए संसद के लिए 2022 में हुए चुनाव को अमान्य करार दिया था। उसने कुछ समय के लिए संसद को बहाल कर दिया था।
कुवैत में संसद है लेकिन यहां राजनीतिक ताकत मुख्य रूप से देश पर शासन करने वाले अल सबाह परिवार के पास है। वे ही प्रधानमंत्री और कैबिनेट को नियुक्त करते हैं और संसद को कभी भी भंग कर सकते हैं।

Loading

Back
Messenger